Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

NZ VS BAN: डेवोन कॉनवे की विस्फोटक पारी, न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को हराया

1 min read
Devon Conway

Devon Conway (Photo- BLACKCAPS- twitter)

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की विस्फोटक पारी से न्यूजीलैंड (NZ VS BAN) ने रविवार को खेले गये पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को 66 रन से हरा दिया है. न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिये 211 रन का लक्ष्य रखा था. बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी. डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

न्यूजीलैंड की इस जीत में डेवोन कॉनवे के अलावा विल यंग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड (NZ VS BAN)की टीम ने ओपनर फिन एलन (00 रन) का विकेट जल्दी गवां दिया. गुप्टिल 35 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

इसके बाद डेवोन कॉनवे और विल यंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 105 रन की साझेदारी हुई. विल यंग (Will Young) ने 30 गेंद में 53 रन (दो चौका, चार छक्का) बनाये. डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 52 गेंद में नाबाद 92 रन (11 चौका, तीन छक्का) की पारी खेली. ग्लेन फिलिप 24 रन (10 गेंद) बनाकर नॉट आउट रहे. न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 210 रन बनाये.

डेवोन कॉनवे और डैरिल मिचेल की शतकीय पारी, न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (NZ VS BAN) की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन ही बना सकी. आसिफ होसैन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाये. सैफुद्दीन ने 34 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिये इश सोढ़ी (Ish sodhi) ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिये. लॉकी फर्गुंसन को दो सफलता मिली. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मैच 30 मार्च को खेला जायेगा.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *