Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

WTC Final: भारत के लिये चुनौती होंगे यह किवी खिलाड़ी, जीत की राह में बनेंगे रोड़ा

1 min read
WTC Final

WTC Final (Photo-twitter)

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 22 साल बाद इंग्लैंड को उसके सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में मात दी है. टेस्ट सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले भारतीय टीम की टेंशन भी बढ़ा दी है. 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) होना है. इस खबर के माध्यम से हम आपको बतायेंगे कि न्यूजीलैंड के किस खिलाड़ी (Newzealand Players) को भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा.

डेवोन कोनवे:

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कोनवे की बात करें तो कोनवे ने हालांकि अभी दो टेस्ट मैच ही खेला है, मगर उन्होंने बता दिया है कि वह टेस्ट में लंबी रेस का घोड़ा साबित होने वाले हैं. कोनवे ने अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था, इसके अलावा उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में 80 रन बनाये हैं.

टॉम लैथम:

न्यूजीलैंड के दूसरे ओपनर टॉम लैथम की बात करें तो टेस्ट में उनका रिकॉर्ड काफी बेहतर है. लैथम ने अपना टेस्‍ट डेब्‍यू फरवरी 2014 में भारतीय टीम के खिलाफ ही किया था. भारत के खिलाफ छह मैचों में उन्होंने 345 रन बनाये हैं.

केन विलियमसन:

केन विलियमसन की बात करें तो उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है. भारत के खिलाफ केन विलियमसम का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. भारत के खिलाफ विलियमसन ने 11 टेस्ट मैचों में 36 की औसत और दो शतक की बदौलत 728 रन बनाए हैं.

न्यूजीलैंड ने 22 साल बाद इंग्लैंड में जीती टेस्ट सीरीज, मैट हेनरी बने मैन ऑफ द मैच

रॉस टेलर:

अनुभवी रॉस टेलर का भी भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 80 रन की पारी खेलकर वह लय में लौट चुके हैं. रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैच में 812 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक शामिल हैं.

ट्रेंट बोल्ट:

ट्रेंट बोल्ट को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका दिया गया है. उन्होंंने दूसरे टेस्ट में छह विकेट हासिल किया. भारत के खिलाफ बोल्ट का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. बोल्ट ने भारत के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में 36 विकेट झटके हैं.

टिम साउदी:

टिम साउदी की बात करें तो साउदी सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. पहले टेस्ट में उन्होंने छह विकेट हासिल किये थे. भारत के खिलाफ वह काफी विकेट झटक चुके हैं. साउदी के नाम 78 मैच में 309 टेस्ट विकेट है.

मैट हेनरी:

29 साल के मैट हैनरी की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने मैच में कुल छह विकेट लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. हैनरी ने अब तक 14 टेस्ट मैच में 37 विकेट लिये हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *