Categories

April 13, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

नीतीश मंत्रिमंडल के नये मंत्रियों में सबसे अमीर हैं नीरज कुमार बबलू, जानिये किसके पास कितनी संपत्ति ?

1 min read
Niraj Kumar Bablu

Niraj Kumar Bablu (Photo- Twitter)

पटना. नीतीश मंत्रिमंडल (Nitish Cabinet) में 17 नये मंत्रियों को मंगलवार को शपथ दिलाई गई. चुनाव आयोग के हलफनामे के अनुसार 17 नये मंंत्रियों में अधिकांश करोड़पति हैं. तीन मंत्रियों के पास पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं सुपौल के छातापुर से बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू (Niraj Kumar Bablu) नये मंत्रियों में सबसे ज्यादा अमीर हैं. उनके पास 14 करोड़ की संपत्ति है. वहीं बसपा विधायक जमां खान के पास सिर्फ 30 लाख की संपत्ति है.

जेडीयू नेता संजय झा के पास 08 करोड़, बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के पास 07 करोड़ और जेडीयू नेता सुनील कुमार के पास 06 करोड़ की संपत्ति है.

नीतीश कैबिनेट के नये मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिये किसे मिला कौन सा विभाग ?

सुपौल के छातापुर से बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू (Niraj Kumar Bablu) ने पांचवी बार विधानसभा का चुनाव जीता है. वह दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार (भाई) हैं. नीतीश सरकार में उन्हें इस बार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है.

नीतीश कैबिनेट में चार राजपूत और दो मुस्लिम चेहरे को जगह, जानिये किस जाति से कितने मंत्री ?

किसके पास कितनी संपत्ति ?

नीरज कुमार बबलू- 14 करोड़

संजय झा- 08 करोड़

सम्राट चौधरी- 07 करोड़

सुनील कुमार- 06 करोड़

आलोक रंजन- 4.15 करोड़

शाहनवाज हुसैन- 3.92 करोड़

प्रमोद कुमार- 3.83 करोड़

सुमित कुमार- 3.68 करोड़

लेसी सिंह- 2.53 करोड़

श्रवण कुमार- 2.39 करोड़

सुभाष सिंह- 2.17 करोड़

मदन सहनी- 2.02 करोड़

नारायण प्रसाद- 1.76 करोड़

नितिन नवीन- 1.74 करोड़

जनक राम- 1.06 करोड़

जयंत राज- 61.67 लाख

जमां खान- 30 लाख

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

1 thought on “नीतीश मंत्रिमंडल के नये मंत्रियों में सबसे अमीर हैं नीरज कुमार बबलू, जानिये किसके पास कितनी संपत्ति ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *