Nitish Cabinet Ministers

नीतीश सरकार के 13 मंत्रियों में तीन के पास डॉक्टरेट की डिग्री, वहीं एक मंत्री सिर्फ आठवीं पास

पटना. बिहार में नीतीश सरकार के सभी मंत्रियों (Nitish Cabinet Ministers) ने कार्यभार संभाल लिया है. भ्रष्टाचार के आरोपी मेवालाल चौधरी (Mewalal Chaudhary) के इस्तीफे के बाद अब नीतीश कैबिनेट में 13 मंत्री रह गये हैं. एडीआर की रिपोर्ट (ADR Report) के मुताबिक नीतीश सरकार (Nitish Cabinet Ministers) के 13 मंत्रियों (Nitish Cabinet Ministers) में तीन मंत्रियों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है. वहीं एक मंत्री सिर्फ आठवीं पास है. चार मंत्रियों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं के बीच घोषित की है. वहीं नौ मंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक या इससे ज्यादा है.

भवन निर्माण, समाज कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अल्पसंख्यक विभाग के विभाग अब शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) के पास डॉक्टरेट की डिग्री है. उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री ली है. लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) के पास डॉक्टरेट की डिग्री है. उन्होंने मगध विश्वविद्यालय बोधगया से 2003 में डॉक्टरेट की डिग्री ली. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान ने 2019 में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट किया. उन्होंने 1993 में एलएलबी भी किया था.

ग्रामीण कार्य, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन और सूचना एवं जन संपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) , परिवहन मंत्री शीला कुमारी (Sheela Kumari) और श्रम संसाधन, पर्यटन और खान एवं भूतत्व मंत्री जीबेश कुमार (Jibesh Kumar) के पास मास्टर की डिग्री है. कृषि, सहकारिता और गन्ना विकास मंत्रालय संभाल रहे अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amrendra Pratap Singh) और स्वास्थ्य विभाग , कला संस्कृति एवं युवा विभाग और पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) के पास स्नातक की डिग्री है.

नीतीश सरकार के छह मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक केस, जानिये किस मंत्री पर कितने केस ?

बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त विभाग, वाणिज्य कर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और नगर विकास एवं आवास जैसे अहम मंत्रालय संभाल रहे तारकेश्वर प्रसाद (Tarkeshwar Prasad) और ऊर्जा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, योजना एवं विकास और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव (Vijendra Prasad Yadav) सिर्फ 12वीं पास हैं. बिहार की दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी (Renu Devi) सिर्फ इंटरमीडिएट पास हैं. वहीं नीतीश सरकार में पशुपालन और मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री और वीआईपी नेता मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) महज आठवीं पास हैं.