Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

भारत में बुधवार को दस्तक देगा चक्रवाती तूफान निवार, देश के इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

1 min read
Cyclone Jawad

Cyclone Jawad (Photo-Twitter)

भारत में चक्रवाती तूफान निवार (Nivar Cyclone) बुधवार को दस्तक देगा. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक निवार तूफान (Nivar Cyclone) 25 नवंबर की शाम को तमिलनाडु (Tamilnadu) और पुडुचेरी (Puducherry) के तटीय इलाकों को पार करेगा. निवार तूफान के कारण 25 या 26 नवंबर को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तमिलनाडु (Tamilnadu) और रायलसीमा में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनज़र स्थानीय लोग अपने घास-फूस से बने घर के छप्परों को रस्सियों और पॉलीथीन की सहायता से बांध रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात के मद्देनजर तमिलनाडु और पुदुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की है और उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने कोरोना को लेकर मंगलवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. इसी बातचीत के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी के सीएम ने निवार तूफान (Nivar Cyclone) का जिक्र किया. पीएम ने दोनों राज्यों के सीएम को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

झारखंड से बंगाल जा रहा ट्रकों से भरा जहाज पानी में पलटा, 11 लोग लापता, नौ को बचाया गया

पीएम मोदी ने मीटिंग के बाद ट्वीट कर कहा, ‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी से निवार चक्रवात (Nivar Cyclone) से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बात की। केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण की प्रार्थना करता हूं’

वहीं तूफान के खतरे को देखते हुए कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने भी उच्चस्तरीय बैठक की है. मौसम विभाग के मुताबिक निवार तूफान के कारण आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुदुचेरी प्रभावित हो सकते हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *