Australian Open 2021: नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 9वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब
1 min read
Novak djokovic (Photo-twitter)
दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रिकॉर्ड 9वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरूष एकल का खिताब जीत लिया है. सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराया. जोकोविच के करियर का यह 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
जापान की नाओमी ओसाका ने दूसरी बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल का खिताब
रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में जोकोविच शुरूआत से ही मेदवेेदेव पर हावी रहे. उन्होंने एक घंटे 53 मिनट में जीत हासिल की. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रिकॉर्ड नौवीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पहले वह 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019,2020 में इस खिताब को जीत चुके हैं. 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया था.
नाओमी ओसाका ने जीता महिला एकल का खिताब:
इससे पहले शनिवार को जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (Aus open 2021) महिला एकल का खिताब अपने नाम किया है. नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी. 23 साल की ओसाका का यह चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है.
बारबोरा क्रेजचिकोवा और राजीव राम की जोड़ी ने मिक्स डबल्स खिताब
वहीं ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के मिक्स डबल्स का खिताब बारबोरा क्रेजचिकोवा और राजीव राम की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने 2019 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी हासिल की थी. क्रेजचिकोवा राम ने मिश्रित युगल फाइनल में मैट इबडन ओर सैम स्टोसुर की ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्डधारी जोड़ी को 6-1 6-4 से मात दी.
लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं