Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Nz vs Pak: न्यूजीलैंड की पहली पारी 431 रन पर सिमटी, पाकिस्तान का स्कोर- 30/1

1 min read
Kane Williamson

Kane Williamson (Photo- Twitter)

केन विलियमसन (Kane Williamson) के शतक और निकोसल और वॉटलिंग के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ (NZ vs PAK) पहले टेस्ट की पहली पारी में 431 रन बनाये. खेल के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी 431 रन पर सिमट गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिये हैं.

इससे पहले न्यूजीलैंड (NZ) ने दूसरे दिन के खेल की शुरूआत 222/3 से की. कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक जड़ा. विलियमसन (Kane Williamson) 129 रन बनाकर आउट हुए. निकोलस ने 56 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 133 रन की साझेदारी हुई. वॉटलिंग ने 73 और जेमिंसन ने 32 रन बनाये. न्यूजीलैंड की टीम 155 ओवर में 431 पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिये शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) ने चार और यासिर शाह (Yasir Shah) ने तीन विकेट लिये. यासिर शाह ने कप्तान विलियमसन का विकेट लिया. मो. अब्बास, फहीम अशरफ और नसीम शाह को एक- एक सफलता मिली.

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान (PAK) की टीम ने शान मसूद (10 रन) का विकेट जल्दी गवां दिया. जेमिंसन ने मसूद को पवेलियन भेजा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान (PAK) का स्कोर 30/1 है. आबिद अली 19 और नाइट वाचमैन मो. अब्बास शून्य पर नाबाद हैं.

Ind vs Aus: अजिंक्य रहाणे का शतक, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर- 277/5

स्कोर कार्ड

न्यूजीलैंड पहली पारी- 431/10

विलियमसन- 129, वॉटलिंग- 73, रॉस टेलर- 70

शाहीन आफरीदी- चार विकेट, यासिर शाह- तीन विकेट

पाकिस्तान पहली पारी- 30/1

आबिद अली- 19 नाबाद

जेमिंसन- एक विकेट

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *