Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

मर्डर केस में गिरफ्तार पहलवान सुशील कुमार को लगा बड़ा झटका, उत्तर रेलवे ने किया सस्पेंड

1 min read
Sushil Kumar Suspend

Sushil Kumar (Photo-twitter)

हत्या के मामले में रविवार को गिरफ्तार किये गये ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) को एक और बड़ा झटका लगा है. उत्तर रेलवे ने सुशील कुमार को मंगलवार को सस्पेंड (Sushil Kumar Suspend) करने का आदेश जारी किया है.

सुशील कुमार (Sushil Kumar) उत्तर रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक है. वह 2015 से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सरकार में हैं जिसने उन्हें स्कूली स्तर पर खेलों के विकास के लिए छत्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के तौर पर तैनात किया था. रेलवे अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 2020 में सुशील कुमार (Sushil Kumar) की प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाई गई थी.

क्या है मामला ?

4 और 5 मई की रात को दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के छत्रसाल स्टेडियम के अंदर पहलवानों के दो गुटों के बीच में झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में सागर धनखड़ नाम के पहलवान की मौत हो गई थी. मामले की जांच के दौरान इसमें ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) का भी नाम सामने आया. पुलिस को जांच के दौरान एक वीडियो भी मिला, जिसमें सुशील कुमार पिटाई करता हुआ नजर आ रहा था. फॉरेंसिक जांच में यह वीडियो सही पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने 20 दिन बाद उनकी गिरफ्तारी की थी. कोर्ट ने उन्हें छह दिन की पुलिस कस्टडी दी थी. मंगलवार को सुशील कुमार को सस्पेंड (Sushil Kumar Suspend) करने का आदेश जारी किया.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *