Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

रामविलास पासवान को पद्म भूषण सम्मान, देखें पद्म पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट

1 min read
Padma bhushan

Ramvilas Paswan

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत नेता रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) को पद्म भूषण (Padma bhushan) सम्मान दिया जायेगा. गृहमंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक सात हस्तियों को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) और 10 को पद्म भूषम (Padma bhushan) अवार्ड दिया जायेगा. 102 लोगों का चयन पद्मश्री अवार्ड के लिये किया गया है.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और  दिवंगत गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का चयन पद्म विभूषण के लिये किया गया है. वहीं दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, अभिनेता रजनीकांत, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण देने की घोषणा की गई है. पद्म विभूषण देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है.

रामविलास पासवान के अलावा बिहार से मृदुला सिन्हा,  मिथिला पेंटिंग के लिये दुलारी देवी, भागलपुर के डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह और सारण के खैरा के तुजारपुर गांव के रहने वाले भोजपुरी कलाकार रामचंद्र मांझी को पद्मश्री दिया गया है.

इन्हें मिलेगा पद्म विभूषण:

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे

दिवंगत गायक एस पी बालासुब्रमण्यम

डॉ. बेले मोनाप्पा हेगड़े,

साइंस और इंजीनियरिंग क्षेत्र में नरिंदर सिंह कपानी

मौलाना वहीदुद्दीन खान

बी.बी. लाल

सुदर्शन साहू

 

यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम प्रधान प्रत्याशियों के लिये चुनाव आयोग ने जारी किया नया आदेश

इन्हें मिलेगा पद्म भूषण:

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान

गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

कृष्ण नायर सांताकुमारी चित्रा (कला)

तरुण गोगोई (जनसेवा)

चंद्रशेखर कांबरा (साहित्य और शिक्षा)

कल्बे सादिक

रजनीकांत

देवीदास श्रोफ

तारलोचन सिंह

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *