Categories

April 25, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Pak vs Eng: पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन, पहली बार घर में टेस्ट सीरीज में हुआ क्लीन स्वीप

1 min read

पाकिस्तान को अपने घर में पहली बार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. पहली बार पाकिस्तान को घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. मैच में शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक (111 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में 167 रन का लक्ष्य था, खेल के चौथे दिन लंच से पहले टीम ने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बेन डकेट 82 रन और बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर नाबाद रहे.

स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान पहली पारी- 304/10

बाबर आजम- 78 रन, आगा सलमान- 56 रन

जैक लीच – चार विकेट, रेहान अहमद- दो विकेट

इंग्लैंड पहली पारी- 354/10

हैरी ब्रूक- 111 रन, बेन फोक्स- 64 रन

अबरार अहमद- चार विकेट, नौमान अली – चार विकेट

पाकिस्तान दूसरी पारी- 216/10

बाबर आजम- 54 रन, सौद शकील- 53 रन

रेहान अहमद – पांच विकेट, जैक लीच – तीन विकेट

इंग्लैंड दूसरी पारी – 170/2

बेन डकेट- 82 रन नाबाद, जैक क्राऊली- 41 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *