Asia cup 2023: हारिस राउफ की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
1 min read
लाहौर. हारिस राउफ और नसीम शाह की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत की है. बुधवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश (Pak vs Ban) को सात विकेट से हरा दिया. हारिस राउफ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई, मुश्फिकुर रहीम ने 64 रन और शाकिब अल हसन ने 53 रन बनाए. हारिस रउफ ने चार विकेट लिए, वहीं नसीम शाह को तीन सफलता मिली. फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद और शाहीन शाह अफरीदी के नाम एक एक विकेट रहा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इमाम उल हक के 78 रन और मोहम्मद रिजवान के नाबाद 63 रन की मदद से लक्ष्य को 39.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. फखर जमान (20 रन) और बाबर आजम (17 रन) जल्दी आउट हो गए थे. आगा सलमान ने नाबाद 12 रन की पारी खेली.
Pakistan sign off their home leg of #AsiaCup2023 in style with a comfortable win over Bangladesh 💪
📝 #PAKvBAN: https://t.co/p8sERaWRSR pic.twitter.com/o8XCPK4bCk
— ICC (@ICC) September 6, 2023
पाकिस्तान की टीम ने बनाया रिकॉर्ड
वनडे एशिया कप में अब पाकिस्तान की टीम ने किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 मैच में 13वीं जीत दर्ज की. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 12 जीत दर्ज की थी.