पाकिस्तान ने किया इंग्लैंड दौरे के लिये टीम का ऐलान, अंडर- 19 टीम के इस खिलाड़ी को मिली जगह
1 min read
pakistan cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अगस्त- सितंबर में होने वाले इंग्लैंड (England) दौरे के लिये 29 सदस्यीय टीम की शुक्रवार को घोषणा कर दी । इस टीम में अंडर- 19 टीम के खिलाड़ी हैदर अली (Haider Ali) को भी शामिल किया गया है । पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इंग्लैंड (England) में तीन टेस्ट मैच और तीन टी- 20 मैच खेलेगी । टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी अजहर अली (Azhar Ali) जबकि टी- 20 में बाबर आजम (Babar Azam) कप्तानी करेंगे।
पाकिस्तानी टीम में चार ओपनर, सात मिडिल ऑर्डर बैट्समैन, दो विकेटकीपर, दस तेज गेंदबाज और चार स्पिनर को शामिल किया गया है ।
Haider Ali, the Pakistan U19 batsman and one of the players to watch-out for, has been named in a 29-player squad for three Tests and three T20Is against England to be played in August-September.
MORE ➡️https://t.co/52WmSbs1sK pic.twitter.com/AAepOCWDL4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 12, 2020
पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम:
ओपनर
आबिद अली
फख्खर जमान
इमाम उल हक
शान मसूद
मिडिल ऑर्डर
असद शफीक
फवाद आलम
हैदर अली
इफ्तिखार अहमद
खुशदिल शाह
मो. हफीज
शोएब मलिक
विकेटकीपर
मो. रिजवान
सरफराज अहमद
तेज गेंदबाज
फहीम अशरफ
हरीस रॉफ
इमरान खान
मो. अब्बास
मो. हसनैन
नसीम शाह
शाहिन शाह आफरीदी
सोहैल खान
उस्मान शिनवारी
वहाब रियाज
स्पिनर
इमाद वसीम
कासिर भट्टी
शादाब खान
यासिर शाह
बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि मैच के दौरान अगर कोई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित होता है तो उस स्थिति में अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सके । आईसीसी ने भी इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है ।