Pakistan cricket board

England दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका, तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये

इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाये गये हैं। इसी हफ्ते पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को तीन टेस्ट और तीन टी -20 सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड जाना था। जिन खिलाड़ियों में कोरोना (Corona) का संक्रमण पाया गया है, वह सभी इंग्लैड जाने वाले टीम का हिस्सा थे ।

इन खिलाड़ियों में हैदर अली (Haider Ali ) , हारिस रऊफ (Haris Rauf ) और शादाब खान (Shadab Khan) शामिल हैं। इन तीनों खिलाड़ियों में कोरोना (Corona) के किसी तरह के लक्षण पहले नहीं मिले थे। खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाये जाने के बाद पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे पर संकट के बादल छा गये हैं।

बता दें कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को 28 जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होना है । पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड पहुंचने के बाद 14  दिन तक क्वारंटाइन (Quarantine) में रहेगी। इस दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम का कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammed Amir) और बल्लेबाज हारिस सोहेल (Haris Sohail) पहले ही निजी कारणों  से इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था।

इंग्लैंड की टीम आठ जून से वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। जिसके लिए वेस्टइंडीज की टीम (West indies Team) इंग्लैंड (England) पहुंच चुकी है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद इंग्लैंड (England) को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच खेलना है।