Champions Trophy जीतना ही नहीं, भारत को हराना…पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ का बड़ा बयान

(Image credit- ICC X)
IND VS PAK: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन 19 फरवरी से होना है. चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान (IND VS PAK) में भिड़ंत होगी, इस महामुकाबले (IND VS PAK) से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बड़ा बयान दिया है. शाहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी टीम के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतना ही नहीं बल्कि 23 फरवरी को दुबई में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना वास्तविक चुनौती होगी.
शरीफ ने गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि भारत के खिलाफ उनके खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
भारत को हराना होगा हमारा मकसद: शाहबाज शरीफ
पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा, हमारी टीम बहुत अच्छी है और उसने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनके सामने अब वास्तविक चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी जीतना ही नहीं बल्कि दुबई में होने वाले मैच (IND VS PAK) में हमारे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत (IND VS PAK) को हराना होगा, पाकिस्तान की टीम को पूरे देश का समर्थन हासिल है.
Champions Trophy से बाहर हुए पैट कमिंस और जोश हेजलवुड, ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका
2021 में आखिरी बार जीता था पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) का क्रिकेट प्रतिद्वंदिता का लंबा इतिहास रहा है और भारतीय टीम ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 90 के दशक से ही दबदबा बनाए रखा है. पाकिस्तान ने आईसीसी की किसी प्रतियोगिता में भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2021 में दुबई में टी20 विश्व कप में हासिल की थी.
IND VS ENG 1st ODI: वनडे सीरीज में टीम इंडिया की जीत से शुरुआत, इंग्लैंड को चार विकेट से हराया
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में गत चैंपियन के रूप में भाग लेगा, उसने इससे पहले 2017 में इंग्लैंड में आयोजित किए गए टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. शरीफ ने कहा, यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा अवसर है क्योंकि हम लगभग 29 साल के बाद किसी आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी देश का सिर ऊंचा करेगी.