Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

पप्पू यादव को लेकर मधेपुरा रवाना हुई पुलिस, 32 साल पुराने केस में हुई गिरफ्तारी

1 min read
Pappu yadav

Pappu yadav

पटना. 32 साल पुराने मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) को गिरफ्तार कर पुलिस मधेपुरा (Madhepura) रवाना हो गई है. मंगलवार की सुबह पटना पुलिस ने पप्पू यादव को उनके मंदिरी स्थित आवास से गिरफ्तार किया था. मधेपुरा रवाना होने से पहले पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. जाप समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे मधेपुरा (Madhepura) के 32 साल पुराने मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है. पूरे दिन लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में बैठाकर रखा, फिर ढूंढकर मामला निकाला गया. बीजेपी के दबाव में नीतीश कुमार इतने कमजोर पड़ जाएंगे यह अंदाजा नहीं था.

उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों, उनके परिजनों एवं गरीब रिक्शा-ठेला चालकों, फुटपाथ पर बसर करने वाले मजदूरों बंधुओं को विगत एक सप्ताह से जन अधिकार सेवादल द्वारा भोजन मुहैया कराया जा रहा था, उसे प्रशासन ने बंद करवा दिया है. इसके विरोध में मैं अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर हूं, न ही दवा लूंगा. उन्होंने कहा कि सरकारों को कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी करनी चाहिए तो पप्पू यादव से लड़ रहे हैं.

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी, दिया यह बड़ा बयान

32 साल पुराने केस में एक्शन:

पप्पू यादव (Pappu Yadav) को मधेपुरा (Madhepura) जिला के मुरलीगंज थाना (Murliganj Police station) कांड संख्या 9/89 के तहत गिरफ्तार किया गया है. अपहरण के इस केस में पप्पू यादव बेल मिलने के बाद लम्बे समय से डिफ़ॉल्टर थे. बीते माह 22 मार्च को न्यायालय ने उनकी गिरफ़्तारी के लिए कुर्की जप्ती का भी वारंट निकला लेकिन मधेपुरा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की थी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *