Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

मिथिलांचल के लोगों का इंतजार खत्म, दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा पहला यात्री विमान, मिला वाटर सैल्यूट

1 min read
Darbhanga Airport

Darbhanga Airport

दरभंगा. मिथिलांचल के लोगों का वर्षों का सपना रविवार को पूरा हो गया. दिवाली से पहले दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से यात्री विमान सेवा की शुरूआत हो गई. दिल्ली से पहला यात्री विमान जब दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport)पहुंचा तो उसका ग्रैंड स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर विमान को वाटर सैल्यूट दिया गया. रविवार से ही दरभंगा से दिल्ली (Darbhanga to Delhi Flight Service), बेंगलुरु और मुंबई के लिए तीन जोड़ी स्पाइस जेट (Spice jet) की फ्लाइट भी शुरू हो गई है. इस सेवा के शुरू होने से दिवाली और छठ में मिथिलांचल के लोगों को घर आने में सहूलियत होगी.

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इन तीनों फ्लाइट के 8 नवंबर से शुरू होने की घोषणा दो माह पहले पटना में की थी. रविवार को दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर पहली उड़ान दिल्ली से चलकर दरभंगा पहुंची. फ्लाइट के लिए बुकिंग 20 सितंबर से ही शुरू हो गई थी.

वायु सेना के अंतर्गत आने वाले दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) का एरिया 1,400 वर्गमीटर में फैला है. छह चेक-इन काउंटरों वाला टर्मिनल भवन, सभी आवश्यक यात्री सुविधाओं के साथ व्यस्ततम समय में 100 यात्रियों को संभालने में सक्षम है.

Bihar Election: आरजेडी की पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी, कहा, चुनाव परिणाम जो भी हो, शिष्टाचार बनाये रखें

दरभंगा एयरपोर्ट से विमान का शेड्यूल: 

पहली उड़ान बेंगलुरु से उड़ान भरकर 11.05 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेगी. यही फ्लाइट दिल्ली के लिए 11.45 बजे दरभंगा से टेकऑफ करने के बाद दिल्ली 1:40 बजे दोपहर में पहुंचेगी.

दिल्ली से 2.20 बजे रवाना होकर यह फ्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट पर शाम चार बजे पहुंचेगी. दरभंगा से शाम 4:30 बजे बेंगलुरु को रवाना होगी और 6.55 बजे लैंड करेगी.

मुंबई से 12.10 बजे रवाना होकर फ्लाइट 2.30 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची और तीन बजे मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. यह फ्लाइट मुंबई शाम छह बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *