Categories

November 30, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

पेट्रोल 9.50 रूपये और डीजल 7.00 रूपये सस्ता, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी राहत

1 min read
Petrol Diesel Price

Petrol Diesel Price

देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों के लिये राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला उत्पाद शुल्क घटा दिया है, जिसकी वजह से पेट्रोल 9.50 रूपये और डीजल 7.00 रूपये तक सस्ता (Petrol Diesel Price) हो जायेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे सरकार के राजस्व पर हर साल करीब एक लाख करोड़ रूपये का भार आयेगा. इसके अलावा सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी राहत दी है.

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अब 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार सीमेंट की कीमतों को कम करने पर भी काम कर रही है.

READ: नवजोत सिंह सिद्धू पाटियाला जेल भेजे गये, जानिये क्रिकेटर से कैदी नंबर 241383 तक के सफर की पूरी कहानी

एसएमएस से चेक करें पेट्रोल डीजल का भाव:

आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

देश प्रदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.