पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 19 जून को शाम पांच बजे होगी मीटिंग
1 min read
pm narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चीन सीमा पर बढ़ते संकट के बीच 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 19 जून की शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह बैठक होगी। पीएम मोदी सभी दलों के अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। बता दें कि सोमवार की रात लद्दाख के गलवान घाटी (Galwan Valley) के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे । इस घटना में चीन को भारी नुकसान हुआ है, मगर चीन की तरफ से इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है।
In order to discuss the situation in the India-China border areas, Prime Minister @narendramodi has called for an all-party meeting at 5 PM on 19th June. Presidents of various political parties would take part in this virtual meeting.
— PMO India (@PMOIndia) June 17, 2020
इस घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट कर कहा है कि गलवान घाटी में सेना के जवानों ने अपना फर्ज निभाते वक्त जान दे दी, देश उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूल पाएगा ।
The Nation will never forget their bravery and sacrifice. My heart goes out to the families of the fallen soldiers. The nation stand shoulder to shoulder with them in this difficult hour. We are proud of the bravery and courage of India’s breavehearts.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 17, 2020
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सवाल उठाते हुए कहा था कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप क्यों है, वह बाहर आयें, हम सब उनके साथ खड़े हैं।