pm narendra modi

पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 19 जून को शाम पांच बजे होगी मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चीन सीमा पर बढ़ते संकट के बीच 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 19 जून की शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह बैठक होगी। पीएम मोदी सभी दलों के अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। बता दें कि सोमवार की रात लद्दाख के गलवान घाटी (Galwan Valley) के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे । इस घटना में चीन को भारी नुकसान हुआ है, मगर चीन की तरफ से इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है।

इस घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट कर कहा है कि गलवान घाटी में सेना के जवानों ने अपना फर्ज निभाते वक्त जान दे दी, देश उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूल पाएगा ।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सवाल उठाते हुए कहा था कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप क्यों है, वह बाहर आयें, हम सब उनके साथ खड़े हैं।