Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Pro kabaddi 8: दबंग दिल्ली ने पहली बार जीता प्रो कबड्डी लीग का खिताब, फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराया

1 min read
Patna pirates vs Dabang Delhi

(Photo-Pro Kabaddi League twitter page)

दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब (Pro Kabaddi League) जीत लिया है. शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग 8 के फाइनल में दबंग दिल्ली ने कांटे के मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स (Patna Pirates vs Dabang Delhi) को 37-36 से हरा दिया.

फाइनल मैच (Pro kabaddi 8 Final) में खेल के पहले हाफ में दोनों टीमों (Patna Pirates vs Dabang Delhi) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. पटना पाइरेट्स की टीम पहले हाफ में 17-15 से आगे थी. मगर दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली ने वापसी की और आक्रमक खेल दिखाया.

दबंग दिल्ली की टीम ने एक समय चार प्वाइंट्स की लीड ले ली थी, मगर आखिरी कुछ मिनटों में पटना ने मुकाबले को करीब ले आया, और स्कोर को एक प्वाइंट्स के अंतर तक पहुंचा दिया. मगर दबंग दिल्ली ने मुकाबले पर अपनी पकड़ बरकरार रही और मैच को 37-36 से जीतकर पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत लिया. दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने एक बार फिर शानदार प्रर्दशन करते हुए 13 अंक हासिल किए. विजय मालिक को 14 अंक मिले. पटना पायरेट्स के लिए गुमान सिंह ने नौ अंक लिए.

पिछले सीजन में दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंची थी, मगर उसे बंगाल वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

दबंग दिल्ली ने इस सीजन के लीग मुकाबले में दो बार पटना पायरेट्स को मात दी थी. फाइनल मैच में पटना पाइरेट्स की टीम से सभी सब्सिट्यूट खिलाड़ियों का उपयोग कर लिया था, जिसकी वजह से टीम के चारों मेन रेडर गुमान सिंह, सचिन, मोनू गोयत और प्रशांत कुमार राय को आखिरी मिनटों में बाहर बैठना पड़ा. इसका नुकसान पटना पाइरेट्स को उठाना पड़ा.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *