Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

PSL 2021: इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जालमी के मैच में रनों की बारिश, करीबी मुकाबले में हारी यह टीम

1 min read
ISU VS PSZ

Islamabad United vs Peshawar Zalmi (Photo-twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL 6) में गुरूवार को खेले गये इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जालमी (ISU VS PSZ) के बीच मुकाबले में रनों की बारिश हुई. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर (ISU VS PSZ) के सामने जीत के लिये 248 रन का लक्ष्य रखा, पेशावर की टीम ने भी जोरदार बल्लेबाज की, मगर टीम 232 रन तक ही पहुंच सकी और मुकाबले को 15 रन से गवां दिया. शतक जड़ने वाले इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

पेशावर जालमी (ISU VS PSZ) ने टॉस जीतकर इस्लामाबाद को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया. इस्लामाबाद की तरफ से कप्तान उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ा. ख्वाजा ने 56 गेंद में 105 रन (13 चौका, 03 छक्का) की नाबाद पारी खेली. कोलिन मुनरो ने 28 गेंद में 48 रन (05 चौका, 02 छक्का), आसिफ अली ने 14 गेंद में 43 रन (02 चौका, पांच छक्का) और ब्रैडन किंग ने 22 गेंद में नाबाद 46 रन (05 चौका, 03 छक्का) की पारी खेली. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर पीएसएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की टीम ने जजई (00 रन) का विकेट जल्दी गवां दिये, मगर इसके बाद कामरान अकमल ने 32 गेंद में 53 रन (07 चौका, 02 छक्का) और शोएब मलिक ने 36 गेंद में 68 रन (06 चौका, 03 छक्का) की पारी खेलकर टीम को मैच में वापस लाया. रदरफोर्ड ने 08 गेंद में 29 रन (01 चौका, 04 छक्का) बनाये. आखिरी के ओवरों में बहाव रियाज 15 गेंद में 28 रन और उमैद आसिफ ने 09 गेंद में 20 रन की पारी खेलकर मैच को रोमांचक बनाया, मगर पेशावर की टीम को जीत नहीं दिला सके. पेशावर की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 232 रन ही बना पाई.

VIDEO: पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के दौरान आपस में भिड़े खिलाड़ी, जमकर हुई बहस

कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को हराया:

वहीं दिन के दूसरे मैच में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स (KRK VS LHQ) को सात रन से हरा दिया. कराची की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुई 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाये. बाबर आजम ने 54 और गुप्टिल ने 43 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी. टिम डेविड ने 14 गेंद में 34 रन और जेम्स फॉकनर ने 18 गेंद में 33 रन की पारी खेली. मो. हफीज ने 36 रन (36 गेंद) बनाये. कराची के लिये नूर अहमद ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *