Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग में शर्मनाक हरकत, गेंदबाज ने साथी खिलाड़ी को मारा थप्पड़, वीडियो

1 min read
Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi

(Photo-PSL 2022 Twitter video)

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. लाइव मैच के दौरान गेंदबाज ने साथी खिलाड़ी को थप्पड़ मार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोमवार को पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जालमी (Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi) के बीच मैच खेला गया था.

मैच के दौरान लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज हारिस राउफ ने साथी खिलाड़ी कामरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया. बल्लेबाज के आउट होने के बाद गेंदबाज हारिस रऊफ जश्न मना रहे थे, इसी दौरान अपने सामने आने पर उन्होंने कामरान गुलाम को थप्पड़ लगा दिया. हालांकि कामरान ने इसके बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. दरअसल कामरान गुलाम ने हारिस रऊफ की गेंद पर पेशावर जाल्मी के हजरतुल्लाह जजई का कैच ड्रॉप कर दिया था, जिसके गुस्से में हारिस रऊफ ने यह शर्मनाक घटना को अंजाम दिया.

देखें वीडियो:

 

READ: SL VS IND: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये श्रीलंका टीम का ऐलान, जानिये टीम में कौन-कौन शामिल ?

सुपर ओवर में पेशावर जालमी की जीत:

लाहौर कलंदर्स और पेशावर जालमी (Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi) के बीच खेले गये मैच का फैसला सुपरओवर में हुआ. पेशावर जाल्मी ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 158 रन बनाए थे, जवाब में लाहौर कलंदर्स भी 158 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया.इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें पेशावर जाल्मी की टीम ने बहाव रियाज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीत हासिल की.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *