Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Pulwama terror attack anniversary: पुलवामा हमले की बरसी, बिहार के दो बेटों ने भी दी थी शहादत

1 min read
Pulwama terror attack anniversary

Pulwama terror attack anniversary

पटना. दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सबसे बड़ा आतंकी हमला (Pulwama Attack) हुआ था. आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरी बस पर हमला किया था, इस हमले में देश के 40 वीर सपूत शहीद हो गये थे. पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की दूसरी बरसी (Pulwama terror attack anniversary) पर पूरा देश इन शहीदों को याद कर रहा है.

Image

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में बिहार के दो लाल भी शहीद हुये थे. पटना के संजय कुमार सिन्हा (Sanjay Kumar Sinha) और भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर (Ratan Kumar Thakur) इस हमले में वीरगति को प्राप्त हो गये थे.

संजय कुमार सिन्हा (Sanjay Kumar Sinha) पटना जिले के मसौढ़ी के तारेगना मठ के रहने वाले थे. वह सीआरपीएफ के 176 बटालियन का हिस्सा थे. आतंकी हमले से एक महीने पहले वह छुट्टी बिताकर 08 फरवरी को वापस ड्यूटी पर लौटे थे. उन्होंने जल्द घर आने का वादा किया था, मगर इस घटना में वह देश के लिये शहीद हो गये. 16 फरवरी को उनका शव पटना पहुंचा था.

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 11 लोगों की मौत

संजय कुमार सिन्हा के साथ इस हमले (Pulwama terror attack anniversary) में भागलपुर के सन्हौला प्रखंड के मदारगंज गांव के रहने वाले रतन कुमार ठाकुर (Ratan Kumar Thakur) भी शहीद हो गये थे. 45 बटालियन का हिस्सा रतन कुमार ठाकुर ने हमले के कुछ ही देर पहले अपनी पत्नी से बात की थी. जिसमें उन्होंने शाम तक श्रीनगर पहुंचने की बात कही थी. रतन ठाकुर ने साल 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था. रतन के परिवार में पत्नी राजनंदनी, बेटे कृष्णा और गोलू हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *