Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

राहुुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के नये कोच, पारस म्हाम्ब्रे को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी

1 min read
Rahul dravid

Rahul dravid (Photo=Social media)

पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नये कोच (Rahul Dravid Head Coach) होंगे. टी-20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ कोच पद की जिम्मेवारी संभालेंगे. शनिवार को आईपीएल 2021 के फाइनल मैच के बाद इस पर सहमति बन गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर सहमति दे दी है.

दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ के साथ बैठक की और उन्हें टी-20 विश्व कप के बाद टीम के साथ जुड़ने को कहा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द्रविड़ कोच (Rahul Dravid Head Coach) बनने को तैयार हो गये हैं, उनका कार्यकाल 2023 तक का होगा. इसके अलावा गेंदबाजी कोच के रूप में पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) को नियुक्त किया गया है, उनका भी कार्यकाल 2023 तक का होगा. टी-20 विश्व कप 2021 के बाद वर्तमान में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने अपना पद छोड़ने की घोषणा की है. टी-20 विश्व कप के बाद अब टीम इंडिया की कमान द्रविड़ के हाथों में होगी. टीम के बैटिंग कोच के रूप में विक्रम राठौर बने रहेंगे, वहीं फील्डिंग कोच को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

राहुल द्रविड़(Rahul Dravid ) अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के अध्यक्ष है. बीसीसीआई अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि द्रविड़ जल्द ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से अपना इस्तीफा देंगे. 48 साल के राहुल द्रविड़ को कुछ दिन पहले टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर कोच बनाया गया था. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम ने वनड़े और टी-20 सीरीज खेली थी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से जीत मिली थी, वहीं टी-20 सीरीज में टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *