Video: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा, सात की मौत, कई घायल
1 min read
Jalpaiguri rail accident (Photo-Twitter)
कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी में गुरुवार की शाम बड़ा रेल हादसा (Jalpaiguri rail accident) हुआ है. जलपाईगुड़ी के पास बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस (Bikaner Guwahati Express) के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है, वहीं 45 से ज्यादा घायल हैं. हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है.
बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस (Bikaner Guwahati Express) मंगलवार की रात बीकानेर से रवाना हुई थी. इस ट्रेन 1200 से ज्यादा यात्री सवार हुए थे. गुरुवार की सुबह ट्रेन पटना से करीब छह बजे रवाना हुई थी.
गुवाहाटी पहुंचने से पहले गुरुवार की शाम करीब पांच बजे जलपाईगुड़ी के पास ट्रेन हादसे (Jalpaiguri rail accident) का शिकार हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसमें से चार डिब्बे पूरी तरह पलट गए. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है.
देखें वीडियो-
लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं