Indian railway

बिहार में 15 सितंबर तक चलेगी 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानिये किस रूट पर चलेगी, कहां कहां रूकेगी

पटना. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बिहार में 15 सितंबर तक 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेन (Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है। नीट, जेईई और एनडीए के अभ्यर्थियों को परीक्षा को देखते हुए यह फैैसला लिया गया है। बिहार के अलग- अलग शहरों से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन में छात्र और एक अभिभावक को यात्रा करने की मंजूरी दी गई है। रेल मंंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

रेल मंंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट कर कहा…बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

रेल पटरी पर दौड़ी भारत की सबसे लंबी ट्रेन शेषनाग और सुपर एनाकोंडा, जानिये इसकी खासियत

किस रूट पर चलेगी, कहां कहां रूकेगी:

 

Image

पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हर स्टेशन पर होगा। वहीं इसके अलावा 13 सितंबर तक नौ जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है।

इंटरसिटी ट्रेन की लिस्ट:

02567/ 02568 सहरसा-पटना सहरसा स्पेशल, राज्यरानी एक्सप्रेस (पहले के समय से चलेगी)

03234/ 05733 दानापुर-राजगीर-दानापुर स्पेशल (पहले के समय से चलेगी)

05713/ 05714 कटिहार-पटना-कटिहार स्पेशल (पहले के समय से चलेगी)

03249/ 03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (दानापुर, बिहटा, आरा, पीरो, बिक्रमगंज, सासाराम, कुदरा स्टेशनों पर रुकेगी)

03249/ 03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (पुनपुन, तारेगना, जहानाबाद, मकदूमपुर गया, गया, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, सोननगर, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा स्टेशनों पर रुकेगी)

05549/ 05550 जयनगर-पटना- जयनगर स्पेशल (मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलीपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए पटना जंक्शन आएगी)

03226/ 03225 राजेंद्रनगर-जयनगर-राजेंद्रनगर स्पेशल (पटना सिटी, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बछवारा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, राजनगर स्टेशन पर रुकेगी)

03228/ 03227 राजेंद्रनगर-सहरसा- राजेंद्रनगर स्पेशल (पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगडिय़ा, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी)

03205/ 03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल (सिमरी, बख्तियारपुर, मानसी, खगडिय़ा, बेगुसराय, बरौनी, महनार रोड, हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी)

बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 13 सितंबर को होनी है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन एक से छह सितम्बर तक आयोजित कराई जा रही है। वहीं एनडीए 2020 की परीक्षा छह सितम्बर को निर्धारित है। पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक संबंधित मार्गों पर स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर होंगे और टिकट यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप पर भी खरीदे जा सकते हैं।