Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

राजस्थान पंचायत चुनाव: 4371 सीट में 4051 सीटों के नतीजे आये, जानिये किसने कितनी सीट जीती ?

1 min read
Rajasthan civic body polls

Rajasthan civic body polls

जयपुर. हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद राजस्थान से भी कांग्रेस के लिये अच्छी खबर नहीं है. राजस्थान पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat Chunav) में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) सरकार के कई मंत्री के जिले में भी पार्टी को हार मिली है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अपने जिले सीकर में पार्टी को जीत नहीं दिला सके. वहीं सचिन पायलट (Sachin Pilot) के जिले ‘टोंक’ में भी कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

अब तक पंचायत समिति (Rajasthan Panchayat Chunav) की कुल 4371 में 4051 सीटों के नतीजे घोषित हुए है. भाजपा को 1836, कांग्रेस को 1718 और निर्दलीय को 422 सीटें मिली है. वहीं आरएलपी 56, सीपीआईएम 16 व बसपा ने 3 सीटें जीती है. इसके अलावा जिला परिषदों की 636 सीटो में से 598 सीटों पर नतीजे घोषित हुए हैं. बीजेपी ने 323, कांग्रेस ने 246, निर्दलीय ने 17, आरएलपी ने 10 और सीपीआईएम ने दो सीट पर जीत दर्ज की है.

कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा थी दांव पर:

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अजमेर में, वन मंत्री सुखराम बिश्नोई सिरोही में, खेल मंत्री अशोक चांदना बंदी में, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना चित्तौडगढ़ में और हरीश चौधरी बाड़मेर में पार्टी का जिला प्रमुख नहीं बना पाये. इस चुनाव में गहलोत सरकार के 10 मंत्रियों की किस्मत दांव पर थी.. बांसवाड़ा में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया, जैसलमेर में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, बीकानेर में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और उर्जा मंत्री बी डी कल्ला जिला परिषद में पार्टी को जीत दिलाने में कामयाब रहे. बाड़मेर में भाजपा और कांग्रेस को बराबर सीट मिली है. हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के कई उम्मीदवारों ने पंचायती राज चुनाव में पहली बार जीत हासिल की है.

महाराष्ट्र MLC Election: छह सीटों में सिर्फ एक सीट जीत पाई बीजेपी, पांच पर शिवसेना गठबंधन का कब्जा

कहां किसके पक्ष में नतीजे:
अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, चुरू, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर सीट पर बीजेपी अपना बोर्ड बना सकती है. वहीं बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़, जैसलमेर में कांग्रेस अपना बोर्ड बना सकती है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *