Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका, आईपीएल छोड़कर अपने देश लौटा टीम का ऑलरांउडर खिलाड़ी

1 min read
Rajasthan Royals

Rajasthan Royals (Photo-twitter)

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान रॉयल्स के दो बड़े विदेशी खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोफ्रा ऑर्चर चोट की वजह से पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने बायो बबल में थकान के कारण आईपीएल बीच में छोड़ दिया था. अब एक और विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट चुका है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाई (Andrew Tye) आईपीएल बीच में छोड़कर रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गये. एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने निजी कारणों ने ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला लिया है. बायो बबल से अलग होने के कारण वह अब इस साल टीम का हिस्सा नहीं हो पायेंगे. हालांकि इस सीजन में अभी तक एंड्रयू टाई को एक भी मैच में मौका नहीं मिला था.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से रविवार को ट्वीट किया गया, ‘एंड्रयू टाई निजी कारणों से आज सुबह ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए. उन्हें अगर किसी सहयोग की जरूरत होगी तो हम उनकी मदद जारी रखेंगे’.

एंड्रयू टाई ने ऑस्ट्रेलिया के लिये सात वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने अपना पिछला मैच फरवरी में पर्थ स्कोरचर्स के लिए सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बिग बैश लीग में खेला था.

RCB VS CSK: रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद से मचाया धमाल, चेन्नई ने बंगलौर को दी मात

राजस्थान रॉयल्स में बचे सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी: 

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दौरान चार विदेशी खिलाड़ियों के हटने के बाद राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ गई है. अब टीम में जोस बटलर, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस और मुस्ताफिजुर के रूप में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी बचे हैं.

IPL और लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *