Categories

April 11, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का कोरोना से निधन, जनवरी में भाई ने किया था सुसाइड

1 min read
Chetan Sakariya Father death

Chetan Sakariya (Photo-twitter)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. चेतन सकारिया के पिता का रविवार को कोरोना से निधन (Chetan Sakariya Father death) हो गया. वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. जनवरी में चेतन सकारिया के भाई ने सुसाइड कर लिया है.

चेतन सकारिया के पिता के निधन (Chetan Sakariya Father death) की जानकारी आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स की तरफ से दी गई है. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ट्वीट किया गया….बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है किकांजीभाई सकारिया का निधन हो गया है. हम चेतन सकारिया के संपर्क में हैं और इस कठिन समय में उन्हें और उनके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे.

बता दें कि आईपीएल 2021 के दौरान ही चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता कोरोना संक्रमित हो गये थे. चेतन को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पिता के इलाज के लिये तुरंत अपनी सैलेरी भेजी थी. आईपीएल टलने के बाद चेतन भावनगर पहुंचे थे और पीपीई किट पहनकर पिता से मिले थे. उन्होंने कहा था कि पिता के इलाज के लिये वह आईपीएल की सारी कमाई लगा देंगे.

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) घर में इकलौते कमाने वाले सदस्य हैं, उन्हीं की कमाई से घर का खर्च भी चलता है. चेतन के पिता ऑटो ड्राइवर थे, मगर दो साल पहले उन्होंने ऑटो चलाना छोड़ दिया था.

WTC फाइनल और इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

जनवरी में भाई ने की थी आत्महत्या:

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के भाई ने इसी साल जनवरी में सुसाइड कर लिया था. चेतन उस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे, परिवार ने उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी. वापस घर आने के बाद उन्हें इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद कई दिनों तक चेतन सदमे में थे.

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को लेकर बड़ा अपडेट, BCCI के पास है यह विकल्प

आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन:

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस सीजन में सात विकेट लिये थे, जिसमें धोनी, रैना, केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों का विकेट भी शामिल था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *