Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश की टीम सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 10 विकेट से हराया

1 min read
Punjab vs Madhya Pradesh

(Photo-BCCI Domestic Twitter page)

मध्य प्रदेश ने पंजाब (Punjab vs Madhya Pradesh) को 10 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी 2021-22 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पंजाब ने मध्य प्रदेश के सामने दूसरी पारी में जीत के लिये 26 रन का लक्ष्य रखा था, मध्य प्रदेश ने खेल के चौथे दिन बिना कोई विकेट गंवाये लक्ष्य को हासिल कर लिया.

पंजाब (Punjab vs Madhya Pradesh) की टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 219 रन बनाये थे. अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह ने 47-47 रन की पारी खेली थी. वहीं सनवीर सिंह ने 41 रन का योगदान दिया था. मध्य प्रदेश के लिये पुनीत और अनुभव अग्रवाल ने तीन-तीन विकेट लिये थे. मध्य प्रदेश की टीम ने पंजाब की पारी के जवाब में पहली पारी में 397 रन बनाये. शुभम शर्मा ने 102 रन की पारी खेली, वहीं हिमांशु ने 89 रन, रजत पाटीदार ने 85 रन और अक्षत रघुवंशी ने 69 रन बनाये.

READ: Ranji Trophy 2022: मुंबई ने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, उत्तराखंड को 725 रन से हराया

पंजाब (Punjab vs Madhya Pradesh) की टीम ने दूसरी पारी में निराश किया और कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब की टीम महज 203 रन पर सिमट गई. अनमोल मल्होत्रा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाये, वहीं मयंक मार्कण्डेय ने नाबाद 33 रन की पारी खेली. सिद्धार्थ कौल और अनमोलप्रीत सिंह ने 31-31 रन का योगदान दिया. कुमार कार्तिकेय ने छह विकेट लिये, वहीं सारांश जैन को चार सफलता मिली. 26 रन के लक्ष्य को मध्य प्रदेश ने आसानी से हासिल कर लिया.

हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *