रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

राजकोट. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उन्होंने यह कारनामा किया. अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के नौवें और भारत के दूसरे गेंदबाज हैं.

अनिल कुंबले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय गेंदबाज हैं, उनके नाम 619 विकेट है. रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के गेंदबाज जैक क्राउली का विकेट लेकर टेस्ट में 500 विकेट पूरे किए.

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज

मुरलीधरन – 800 विकेट

शेन वॉर्न – 708 विकेट

जेम्स एंडरसन – 696 विकेट

अनिल कुंबले – 619 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड – 604 विकेट

ग्लेन मैकग्रा – 563 विकेट

कर्टनी वॉल्श – 519 विकेट

नाथन लियोन – 517 विकेट

रविचंद्रन अश्विन – 500 विकेट

टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अनिल कुंबले और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है.

सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुरलीधरन – 87 मैच

रविचंद्रन अश्विन – 98 मैच

अनिल कुंबले – 105 मैच

शेन वॉर्न – 108 मैच

ग्लेन मैकग्रा – 110 मैच