WPL 2025 के ओपनिंग मैच में आरसीबी ने रचा इतिहास, मैच में बने पांच बड़े रिकॉर्ड्स

(Image credit- @wplt20 X)
WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के ओपनिंग मैच में आरसीबी की टीम ने रिकॉर्ड रन चेज करते हुए गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ छह विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 202 रन का लक्ष्य रखा था, ऋचा घोष की धमाकेदार पारी से आरसीबी ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी टीम ने 200 से ज्यादा रन का टारगेट हासिल किया है.
मैच में बने पांच बड़े रिकॉर्ड्स 01. आरसीबी (RCB Women) की टीम ने इस मैच में 201 रन का टारगेट हासिल कर लिया. यह वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास (WPL 2025) का सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था, जिसने गुजरात जायंट्स के खिलाफ ही 191 रन का लक्ष्य हासिल किया था. 02. आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मैच में कुल 403 रन बने, यह वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन है. इससे पहले साल 2023 में गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में 391 रन बने थे. 03.आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मैच में कुल 16 छक्के लगे, जो वीमेंस प्रीमियर लीग के एक मैच में दूसरा सबसे बड़ा हिट है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच में 19 छक्के लगे थे. .04. गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने इस मैच में कुल आठ छक्के लगाए, जो WPL में किसी भी बल्लेबाज के लिए एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के हैं. 05. ऋचा घोष ने WPL में चौथा सबसे तेज अर्धशतक बनाया. ऋचा घोष ने 23 गेंद में अर्धशतक जड़ा. वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सोफिया डंकली के नाम हैं, जिन्होंने 18 गेंद में यह कारनामा किया था. शेफाली वर्मा ने 19 गेंद और हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में अर्धशतक जड़ा है. |
1998- 2017: किस टीम ने कितनी बार जीता खिताब, देखें चैंपियंस ट्रॉफी के विजेताओं की लिस्ट
आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के ओपनिंग मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. बेथ मूनी के 42 गेंद में आठ चौकों की मदद से 56 रन और कप्तान एश्ले गार्डनर ने 37 गेंद में नाबाद 79 रन (तीन चौके, आठ छक्के) की मदद से गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए. आरसीबी वीमेंस के लिए रेणुका सिंह ने दो विकेट चटकाए.
U19 Women’s T20 World cup 2025: भारत ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब
ऋचा घोष- एलिस पैरी ने जड़ा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने स्मृति मंधाना (09), डेनियल वॉट (04) और राघवी विष्ट (25) का विकेट जल्दी खो दिया, मगर इसके बाद एलिस पैरी और ऋचा घोष की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. एलिस पैरी ने 34 गेंद में 57 रन (06 चौके, 02 छक्के) की पारी खेली. ऋचा घोष ने 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 27 गेंद में 64 रन (07 चौके, 04 छक्के) की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. रिचा घोष के अलावा कनिका आहूजा ने 13 गेंद में नाबाद 30 रन (04 चौके) बनाए. ऋचा घोष और कनिका आहूजा के बीच 93 रन की नाबाद साझेदारी हुई. ऋचा घोष को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.