Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा, यूपी पंचायत चुनाव में भी उतरेगी पार्टी

1 min read
RCP Singh

RCP Singh (Photo- twitter)

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा है कि यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में उनकी पार्टी पूरी ताकत मैदान में उतरेगी. इसके अलावा इसी साल अप्रैल में यूपी पंचायत चुनाव (Up Panchayat Election) में भी पार्टी मैदान में उतरेगी. उत्तर प्रदेश जेडीयू  (JDU) राज्य इकाई के पार्टी पदाधिकारियों के साथ उन्होंने इस बात का ऐलान किया.

आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा कि जेडीयू ने दूसरे राज्यों में अपने विस्तार को लेकर काम करना शुरू कर दिया है और हमारा फोकस यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ना है. उन्होंने कहा कि यूपी में पार्टी के लिए अपार संभावनाएं हैं और जरूरत इस बात की है कि हम अपनी ताकत को पहचानें और उसके अनुरूप कदम उठाते हुए चुनावों में सफलता हासिल करें.

आरसीपी सिंह के साथ बैठक में राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल, प्रधान महासचिव सुशील कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद त्यागी, शैलेन्द्र प्रसाद, हरिशंकर पटेल, भरत पटेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पटेल, रमेश उपाध्याय, मनीष नंदन शामिल थे. इस बैठक में आरसीपी सिंह ने यूपी जेडीयू अध्यक्ष को बूथ कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी, विधानसभा कमेटी, विधानसभा प्रभारी जिला कमेटी, लोकसभा प्रभारी कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 09 फरवरी को सात दिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार, जानिये पूरा कार्यक्रम

आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा कि यूपी में लोगों तक पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को पहुंचाया जाये. साथ ही साथ बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में जो विकास के कार्य किये गये हैं, उसकी भी जानकारी लोगों को दी जाये. 12 फरवरी को यूपी के पदाधिकारियों की एक बार फिर से बैठक होगी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *