Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

लालू यादव के करीबी आरजेडी नेता राजकिशोर यादव की कोरोना वायरस से मौत, पटना एम्स में थे भर्ती

1 min read
आरजे़डी नेता की कोरोना वायरस से मौत

आरजे़डी नेता की कोरोना वायरस से मौत

पटना. कोरोना वायरस से बिहार में मौत के मामले तेजी से बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से बीजेपी एमएलसी सुनील कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आरआर झा सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को लालू यादव के करीबी और दानापुर विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके राजकिशोर यादव की कोरोना से मौत हो गई। राजकिशोर यादव पटना के एम्स में भर्ती थे। 17 जुलाई को राजकिशोर यादव को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।

राजकिशोर यादव दानापुर नगर परिषद के चेयरमैन पद पर भी रह चुके थे। साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजकिशोर यादव को आरजेडी ने दानापुर से अपना प्रत्याशी भी बनाया था।

बिहार बीजेपी MLC सुनील सिंह की कोरोना वायरस से मौत, पटना एम्स में थे भर्ती

भाजपा एमएलसी सुनील सिंह की मौत
मंगलवार की देर रात बीजेपी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। सुनील कुमार सिंह पटना एम्स में भर्ती थे। वह डायबिटीज समेत कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। दरभंगा के रहने वाले सुनील कुमार सिंह 2016 में बिहार विधानपरिषद के लिये चुने गये थे।

झारखंड में कोरोना वायरस से छह और मरीजों की मौत, एक दिन में रिकॉर्ड 374 नये मामले

बिहार में तीस हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या
बिहार में बुधवार को कोरोना के 502 नये मरीज मिले। अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तीस हजार को पार कर गई है। राज्य में अब तक कुल 19876 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 66.11 है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 9981 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.