Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

VIDEO: किसान बिल के विरोध में पटना में आरजेडी का प्रदर्शन, भारत बंद के समर्थन की घोषणा

1 min read
Rjd Protest against Farmers bill

Rjd Protest against Farmers bill

पटना. नये कृषि कानून (New Agriculture Bill) को लेकर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) लगातार तेज होता जा रहा है. दिल्ली बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान प्रदर्शन (Farmers Protest on Delhi Border) कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन को देश भर में समर्थन भी मिल रहा है. शनिवार को पटना में आरजेडी ने किसानों के समर्थन में (Rjd Protest against Farmers bill) धरना दिया. पटना के गांधी मैदान में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आरजेडी नेता और समर्थकों ने बिल के विरोध (Rjd Protest against Farmers bill) में नारेबाजी की. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) भी इस धरने में शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर आठ दिसंबर को होने वाले भारत बंद (Bharat Band) में शामिल होने की घोषणा की.

तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने कहा कि इस बिल में एमएसपी (MSP) का जिक्र कहीं नहीं है, यह बताता है कि इस बिल के माध्यम से किसानों का शोषण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों की उनकी मेहनत का बाजिब दाम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर सेक्टर को तबाह किया है. यह सरकार पूंजीपतियों के हाथों में है. हम अन्नदाता के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर को जो भारत बंद (Bharat Band) का आह्वान किया है, उसमें हमारा पूरा समर्थन है. उन्होंने मोहन भागवत के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि जो गोडसे को मानने वाले लोग हैं, आज उनका पटना आगमन हुआ है.

Farmers Protest: आठ दिसंबर को भारत बंद का ऐलान, दिल्ली की सभी सड़कों को बंद करने की चेतावनी

तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने कहा कि हम महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने खड़े होकर यह संकल्प लेते हैं कि देश की तरक्की कैसे हो, इसे लेकर हम काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने साल 2006 में मंडिया खत्म कर दी, जिसके कारण बिहार का किसान मजबूर हो गया और उन्होंने किसानी छोड़कर मजदूरी करनी शुरू कर दी और काफी संख्या में पलायन हुआ. उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस कानून में बदलाव किया जाये. उन्होंने इस मौके पर महागठबंधन का संकल्प पत्र भी पढ़ा. संकल्प पत्र में नये किसान बिल का विरोध और उसे वापस लेने के लिये मजबूती से खड़े रहने की बात कही गई.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *