Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आज से सचिन, युवराज सहित कई दिग्गज उतरेंगे मैदान में, जानिये टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

1 min read
Road Safety World Series 2021

Road Safety World Series 2021

रोड शेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series 2021) की आज से शुरूआत हो रही है. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह के अलावा केविन पीटरसन, जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा जैसे दिग्गज एक बार क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएंगे. छत्तीसगढ़ के रायपुर में होेने वाले इस टूर्नामेंट में पहले दिन भारतीय लीजैंड्स का मुकाबला बांग्लादेश लीजैंड्स के साथ होगा.

इस टूर्नामेंट (Road Safety World Series 2021) में भारतीय टीम की तरफ से पठान ब्रदर्स (युसूफ पठान और इरफान पठान) भी खेलते नजर आएंगे.

टूर्नामेंट का स्थान, टाइमिंग और शेड्यूल:

टूर्नामेंट के सभी मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे और प्रतियोगिता के दौरान 12 लीग मैच होंगे. 21 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के मैच शाम 7.00 बजे शुरू होंगे.

मैच का पूरा शेड्यूल:

Image

 

कहां होगा प्रसारण: 

रोड शेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series 2021) के सभी मैचों का प्रसारण कलर्स सिनप्लेक्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स पर होगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग वूट और जियो ऐप पर भी किया जायेगा.

Image

टीम और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नियोल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी.

बांग्लादेश लीजेंड्स: मोहम्मद रफीक (कप्तान), खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुशफिकुर रहमान, ए एन एम मामून उर रशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसूद, हन्नान सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहताब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर.

श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, थिलन तुषारा, नुवान कुलसेकरा, रसेल अर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरविज माहरूफ, सनथ जयसूर्या, मंजुला प्रसाद, मालिंदा वरनापुरा, धमिका प्रसाद, रंगना हेराथ, चमारा कापुगेदरा, दुलांजना विजसिंघे

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जोंटी रोड्स (कप्तान), मोर्ने वान विक, अल्विरो पीटरसन, निकी बोजे, एंड्रयू पुटिक, थांडी तशबाला, लूट्स बोसमैन, लॉयड नोरिस जोन्स, जैंडर डी ब्रुइन, मोंडे जोंडेकी, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाचुस, मकाया नतिनी, जस्टिन केंप.

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स, महेंद्र नागामुटू, पेड्रो कॉलिन्स, रिडली जैकब्स, नरसिंह देओनारायाण, टीनो बेस्ट, सुलेमान बेन.

इंग्लैंड लीजेंड्स: केविन पीटरसन (कप्तान), ओविस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, कबीर अली, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडल, क्रिस ट्रेमलेट, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शॉफिल्ड, जॉनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *