Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

रोहित शर्मा टी-20 में 400 छक्का जड़ने वाले पहले भारतीय और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बने

1 min read
MI Full Squad

MI Full Squad (Photo-IPL twitter page)

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुये मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में 400वां छक्का जड़ा. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. मंगलवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 22 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दो छक्के जड़े. दो छक्का लगाने के साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 400 छक्का पूरा कर लिया. रोहित ने यह उपलब्धि 355वें मैच के 342वें पारी में हासिल की.

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद दूसरे स्थान पर सुरेश रैना है. सुरेश रैना के नाम 336 टी-20 मैच में 325 छक्के का रिकॉर्ड है. भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं. कोहली के नाम 316 टी-20 मैच में 320 छक्के हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 344 मैच में 304 छ्क्के के साथ चौथे स्थान पर हैं.

क्रिस गेल टॉप पर:

वहीं सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टॉप पर हैं. क्रिस गेल ने 442 मुकाबलों में 1042 छक्के लगाये हैं. सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-तीन खिलाड़ियों में तीनों वेस्टइंडीज के हैं.

सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:

क्रिस गेल: 448 मैच -1042 छक्के

कॉयरन पोलार्ड: 567 मैच – 758 छक्के

आंद्रे रसेल: 382 मैच – 510 छक्के

ब्रेंडन मैकुलम: 370 मैच – 485 छक्के

शेन वॉटसन: 343 मैच – 467 छक्के

एबी डिविलियर्स: 337 मैच – 434 छक्के

रोहित शर्मा: 355 मैच – 400 छक्के

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *