Categories

April 14, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट, 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिये होंगे रवाना

1 min read
Rohit Sharma

Rohit Sharma

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रशंसकों के लिये अच्छी खबर है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिये रवाना होंगे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें कितने टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा. यह अभी नहीं कहा जा सकता है. क्वारंटाइन नियमों के चलते वह शुरूआती दो टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे.

शुक्रवार को शुक्रवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने उन्हें फिट घोषित कर दिया. चोट की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया में खेले गये वनडे और टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. रोहित शर्मा पिछले कई दिनों से बैंगलोर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पसीना बहा रहे थे. आईपीएल (IPL) में चोटिल होने के बावजूद हिटमैन ने फाइनल मैच खेला था, मगर उसके वह अनफिट हो गये थे.

ICC One Day Ranking: बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली टॉप पर, गेंदबाजी में बुमराह को नुकसान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के बेहद सख्त नियम हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. भारत- ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच तीसरा टेस्ट नौ जनवरी से खेला जाना है.

चोट को लेकर हुआ था विवाद:

पिछले करीब दो महीने से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट विवाद का विषय बनी हुई थी. उन्होंने चोटिल होने के बाद आईपीएल का फाइनल खेला. बीसीसीआई (BCCI) ने चोटिल होने के कारण उनका चयन ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नहीं किया. बीसीसीआई के इस फैसले को लेकर विरोध हुआ. बाद में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा का नाम घोषित किया गया.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *