Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बैंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को एक रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची आरसीबी

1 min read
AB de Villiers

AB de Villiers (Photo-IPL)

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (RCB VS DC) को एक रन से हरा दिया. बैंगलोर ने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की पारी की बदौलत दिल्ली के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा था, दिल्ली की टीम 170 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही बैंगलोर (RCB) की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले दिल्ली (DC) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए. कोहली (12 रन) और देवदत्त पडिडकल (17 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके. रजत पाटीदार ने 22 गेंद में 31 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 20 गेंद में 25 रन की पारी खेली. इसके बाद एबी डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 42 गेंद में नाबाद 75 रन (तीन चौका, पांच छक्का) बनाए. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 20वें ओवर (स्टॉयनिस) में 23 रन जड़े. दिल्ली के लिए आवेश खान और इशांत शर्मा, अक्षर पटेल ने सधी हुई गेंदबाजी की.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने शिखर धवन (06 रन) और स्टीव स्मिथ (04 रन) का विकेट जल्दी गवां दिया. पृथ्वी शॉ (21 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. मगर इसके बाद ऋषभ पंत और मार्क्स स्टॉयनिस ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 45 रन की साझेदारी हुई. स्टॉयनिस 22 रन बनाकर आउट हुए.

स्टॉयनिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिमरॉन हेटमॉयर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पंत और हेटमॉयर के बीच आखिरी सात ओवरों में 78 रन की साझेदारी हुई. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिये 14 रन बनाने थे. मो. सिराज के इस ओवर में 12 रन बने. दिल्ली की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन ही बना सकी. हेटमॉयर ने 25 गेंद में नाबाद 53 रन (दो चौका, चार छक्का) और ऋषभ पंत ने 48 गेंद में नाबाद 58 रन (छह चौका) बनाये.

IPL और लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *