Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

शराबबंदी पर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा, भाई वीरेंद्र ने कहा, बिना पिये नहीं सोते हैं कई नेता और अधिकारी

1 min read
Bihar Assembly Monsoon Session

Bihar Assembly (Photo- twitter)

पटना. बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बुधवार को शराबबंदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों ने बेल में आकर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा कि बिहार में कई नेता और अधिकारी हैं, जिन्हें पिये नींद नहीं आती है. वहीं कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि यदि राज्य सरकार शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू नहीं कर पा रही है तो शराब के दाम तीन गुना बढ़ाकर इसकी बिक्री शुरू कराए.

हंगामा बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदन सहमत होगा तो शराबबंदी को लेकर अलग से हम डिबेट कराएंगे. दरअसल पूरा मामला आरजेडी विधायक ललित यादव के प्रश्नकाल से शुरू हुआ. ललित यादव ने प्रश्नकाल में राज्य में जारी शराब की बिक्री को सवाल उठाया और सदन को स्थगित करने की मांग की. इसके बाद आरजेडी विधायक सहित विपक्ष बेल में पहुंच गया. आरजेडी विधायकों ने शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश सरकार को पूरी तरह फेल बताया. विधायकों ने उत्पाद मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की.

बीपी चेक करने वाली मशीन और गले में आला लगाकर विधानसभा पहुंचे आरजेडी विधायक, बताई वजह

आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने शराबबंदी पर कहा कि राज्य में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. अधिकारी और राजनीति के लोग हर दिन बिना शराब पिए सोते नहीं हैं.

शराब की कीमत बढ़ाकर हो बिक्री: कांग्रेस

वहीं कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि सदन में एक भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता है कि राज्य में शराब की बिक्री नहीं हो रही है. बिहार का पैसा दूसरे राज्यों में जा रहा है और राज्य को राजस्व की भारी क्षति हो रही है. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा होता कि शराब की कीमत बढ़ाकर उसकी बिक्री की अनुमति दी जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *