Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार कांग्रेस दफ्तर में हंगामा, आपस में भिड़े नेता, कुर्सियां भी चली

1 min read
Rucks in Bihar Congress Meeting

Rucks in Bihar Congress Meeting

पटना. बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) की कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना के सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जमकर बवाल (Rucks in Bihar Congress Meeting) हुआ. कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए, जिसकी वजह से अफरातफरी मच गई.

मंगलवार की सुबह कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) की उपस्थिति में किसान प्रकोष्ठ की बैठक चल रही थी. मंच पर किसान नेताओं को सुनने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma) समेत सभी कार्यकारी अध्यक्ष बैठे थे. इसी दौरान किसान प्रकोष्ठ के नेता राम कुमार शर्मा ने मंच से बोलने की इच्छा जताई. इस दौरान दूसरे गुट के लोगों ने उन्हें बैठने को कहा. बात और तकरार इस कदर बढ़ी की हॉल के अंदर मारपीट (Rucks in Bihar Congress Meeting) तक हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से कुर्सियां तक फेंक कर हमला किया. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

स्थिति असहज होते देख भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) ने मोर्चा संभाला. उन्होंने हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं को बाहर निकाल दिया और कहा कि जो किसानों की लड़ाई में अपना योगदान नहीं दे सकते हैं. उन्हें पार्टी से बाहर निकाला जाएगा.

भूपेंद्र यादव और ललन सिंह के बयान पर बोले जगदानंद सिंह, हर भौंकने वाले का जवाब देना जरूरी नहीं

बता दें कि सोमवार को भी पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में भक्त चरण दास की मौजूदगी में ही अलग-अलग गुटों ने जमकर नारेबाजी की थी. हंगामा कर रहे पूर्व विधान पार्षद को हटाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *