Categories

April 14, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, एक ओवर में जड़े सात छक्के, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने 

1 min read
ruturaj (Photo-BCCI)

ruturaj Gaikwad (Photo-BCCI)

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने यूपी के खिलाफ एक ओवर में सात छक्के जड़ दिए. ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है. ऋतुराज गायकवाड़ से पहले श्रीलंका के 15 साल के युवा क्रिकेटर नविनडू पहासारा ने अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में किया था.

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने यूपी के गेंदबाज एसके सिंह के ओवर में यह कारनामा किया. एसके सिंह ने एक नो बॉल डाली थी और फ्री हिट गेंद पर छक्का जड़कर ऋतुराज गायकवाड़ ने कुल सात छक्के लगाए. एसके सिंह के ओवर में कुल 43 रन बने. गायकवाड़ ने मैच में 159 गेंद पर 16 छक्के और 10 चौकों की मदद से 220 रन की पारी खेली.

एक ओवर में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ली जर्मोन के नाम पर है, जिन्होंने वेलिंगटन में लिस्ट ए क्रिकेट में शेल ट्रॉफी के एक मैच में आठ छक्के लगाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *