
(Image credit- @SA20_League x)
SA20 2025 Final: राशिद खान की कप्तानी में एमआई केपटाउन ने पहली बार SA20 का खिताब (SA20 2025 Final) अपने नाम किया है. शनिवार को खेले गए फाइनल (SA20 2025 Final) में एमआई केपटाउन ने दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रन से हराया.
फाइनल (SA20 2025 Final) में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 18.4 ओवर में 105 रन पर सिमट गई. इस हार के साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप की खिताबी हैट्रिक का सपना भी टूट गया.
फाइनल में ट्रेंट बोल्ट और कागिसो रबाडा ने बरपाया कहर
इससे पहले कॉनर एस्टरहुइज़न ने 26 गेंद में 39 रन, डेवाल्ड ब्रेविस ने 18 गेंद में 38 रन और रियान रिकेल्टन ने 15 गेंद में 33 रन की विस्फोटक पारी की मदद से एमआई केपटाउन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया. ट्रेंट बोल्ट और कागिसो रबाडा ने इसके बाद गेंदबाजी में कहर बरपा दिया. जिससे सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 105 रन पर ही सिमट गई.
ट्रेंट बोल्ट बने प्लेयर ऑफ द मैच
कागिसो रबाडा ने 3.4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर दो विकेट लिए. जॉर्ज लिंडे को भी दो सफलता मिली. ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं सीरीज में 19 विकेट लेने वाले मार्को यानसेन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.