Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

सहरसा के लाल कुंदन भी चीन की सीमा पर हुए शहीद, परिवार में मचा कोहराम

1 min read
Kundan (File photo)

Kundan (File photo)

भारत और चीनी सैनिकों के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों में बिहार के सहरसा के रहने वाले कुंदन भी शामिल हैं । सहरसा के विशुनपुर पंचायत के आरण गांव के निवासी कुंदन के शहीद होने की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया । गांव के लोग शहीद के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं। बता दें कि इस हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हुए हैं, जिसमें चार बिहार के बताये जा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें:

चीन सीमा पर शहीद हुए सारण के लाल सुनील, बेटी से किया वादा रह गया अधूरा

 

परिजनों को फोन के जरिये कुंदन के शहीद होने की जानकारी मिली । सूचना के बाद कुंदन के पिता निमिन्द्र यादव, मां सुदामा देवी और पत्नी बेबी का रो- रोकर बुरा हाल है । गांव के लोग शहीद के परिवार को संभालने में जुटे हैं । कुंदन के दो पुत्र हैं, जिसमें एक रौशन की उम्र छह साल जबकि राणा की उम्र चार साल बताया गया है ।

 

यह भी पढ़ें:

17 दिन पहले ही पिता बने थे कुंदन ओझा, बेटी का चेहरा देखने से पहले हुए शहीद

 

भोजपुर के कुंदन भी हुए शहीद
बता दें कि इस घटना में भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव के रहने वाले कुंदन कुमार ओझा भी शहीद हुए हैं। इसके अलावा सारण के ही चंचौरा के संजय कुमार के शहीद होने की सूचना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *