Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में नये साल में खुल जायेंगे स्कूल, इस दिन से शुरू होगी पढ़ाई, जारी हुआ आदेश

1 min read
School College open in Bihar

School College open in Bihar

पटना. कोरोना (Corona) संकट के कारण बंद पड़े स्कूल- कॉलेजों को नये साल में खोला (School College Open in Bihar) जायेगा. बिहार सरकार (Bihar Government) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) की बैठक में फेज वाइज स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया. चार जनवरी से 8वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले (School College Open in Bihar) जायेंगे. 18 जनवरी से सभी स्कूल पहले की तरह चलेंगे.

मुख्य सचिव दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के फाइनल ईयर स्टूडेंट भी क्लास अटेंड कर सकेंगे. बता दें कि शिक्षा विभाग का कहना था कि स्कूल व कोचिंग खोलने का निर्णय अकेले एक विभाग का नहीं है. इस मामले में राज्य क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) ग्रुप को फैसला करना है. जिसके बाद शुक्रवार को शिक्षा मंत्री के निर्देश पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें स्कूल- कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया गया.

बिहार में 94 हजार शिक्षक नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, इन अभ्यर्थियों को लगा झटका

बता दें कि कोरोना (Corona) के कारण इस सत्र में स्कूलों में अब तक पढ़ाई नहीं हुई है, जिसके कारण सिलेबस को पूरा करना एक बड़ी चुनौती होने वाली है. कक्षा एक से नौ तक की पिछले साल की परीक्षाएं अब तक नहीं हुई है. कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद हैं. गुरुवार को पू्र्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार से स्कूल खोलने का आग्रह किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था कि स्कूल बंद होने से गरीबों के बच्चों को अधिक परेशानी है. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई बाधित होने से अभिभावकों को भी भविष्य की चिंता सता रही थी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *