Special trains

सात इंटरसिटी और चार मेमू ट्रेनों का 21 नवंबर से परिचालन, जानिये किस रूट पर चलेगी, कहां- कहां रूकेगी ?

पटना. छठ महापर्व (Chhath Puja) के बाद अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे  (East Central Railway) ने सात इंटरसिटी पूजा स्पेशल ट्रेन (Intercity Festival Special trains) लाने का फैसला लिया है. इंटरसिटी ट्रेनें (Intercity Festival Special trains) पूर्णत: आरक्षित होगी. इसके अलावा राज्य के अलग- अलग हिस्से से पांच मेमू ट्रेनें (Memu Trains) भी चलाई जायेगी.

किस रूट पर चलेगी, कहां- कहां रूकेगी ?

इंटरसिटी पूजा स्पेशल: 

गाड़ी संख्या- 05201/05202-  पाटलिपुत्र- रक्सौल- पाटलिपुत्र. इस ट्रेन का परिचालन 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होगा.

ट्रेन नंबर- 05549/05550- जयनगर- पटना- जयनगर. इस ट्रेन का परिचालन 22 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होगा.

गाड़ी संख्या- 03205/03206- सहरसा- पाटलिपुत्र- सहरसा. 03205 का परिचालन 21 नवंबर से होगा, जबकि 03206 ट्रेन 22 नवंबर से चलेगी.

ट्रेन नंबर– 05215/05216- मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर. इस ट्रेन का परिचालन 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होगा.

गाड़ी संख्या- 03233/03234- राजगीर- दानापुर- राजगीर. इस ट्रेन का परिचालन 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होगा.

गाड़ी संख्या- 03235/03236- साहिबगंज- दानापुर- साहिबगंज. इस ट्रेन का परिचालन 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होगा.

ट्रेन नंबर– 03241/03242- बांका- राजेंद्रनगर- बांका. 03241 ट्रेन 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक चलेगी जबकि 03242 ट्रेन 22 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी.

इन इंटरसिटी ट्रेनों का स्टॉपेज पहले की तरह ही रहेगा. जिन- जिन स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव होता था, वहां यह ट्रेन रूकेगी. ट्रेन में यात्रियों को कोविड- 19 से जुड़े गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.

Indian Railway: पटना से दो शहरों के लिये चलेगी विशेष मेमू ट्रेन, जानिये टाइमिंग और स्टॉपेज

मेमू ट्रेन:

गाड़ी संख्या- 03213/03214- पटना- झाझा- पटना. इस ट्रेन का परिचालन 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होगा

ट्रेन नंबर- 03229/03230- पटना- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.- पटना. इस ट्रेन का परिचालन 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होगा

गाड़ी संख्या- 03367/03368- सोनपुर- कटिहार- सोनपुर. इस ट्रेन का परिचालन 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होगा

ट्रेन नंबर- 03215/03216- पाटलिपुत्र- रक्सौल- पाटलिपुत्र  डेमू. इस ट्रेन का परिचालन 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होगा

05509/05510- सहरसा- जमालपुर- सहरसा. इस ट्रेन का परिचालन 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होगा

इन मेमू ट्रेनों का स्टॉपेज पहले की तरह ही रहेगा. जिन- जिन स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव होता था, वहां यह ट्रेन रूकेगी. ट्रेन में यात्रियों को कोविड- 19 से जुड़े गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.


Comments

3 responses to “सात इंटरसिटी और चार मेमू ट्रेनों का 21 नवंबर से परिचालन, जानिये किस रूट पर चलेगी, कहां- कहां रूकेगी ?”

  1. SanJay Kumar Avatar
    SanJay Kumar

    Samastipur se sitamarhi ke liye memu train kab se challenge

  2. SANJAY KUMAR DHOLBAZZA Avatar
    SANJAY KUMAR DHOLBAZZA

    Samastipur se sitamarhi ke liye memu train kab tak chalegi

    1. रेलवे चरणबद्ध तरीके से सभी रूटों पर धीरे- धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *