Categories

April 14, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बनारस की बेटी उड़ायेगी राफेल, शिवांगी सिंह बनने जा रही राफेल की पहली महिला पायलट

1 min read
Shivangi Singh

Shivangi Singh

वाराणसी. यूपी के वाराणसी की रहने वाली शिवांगी सिंह (Shivangi Singh) राफेल (Rafale) उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट होगी. फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ‘कन्वर्जन ट्रेनिंग’ पूरा करते ही वायुसेना के अंबाला बेस पर 17 ‘गॉल्डन एरोज’ स्क्वैड्रन में औपचारिक एंट्री लेंगी। शिवांगी विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ भी उड़ान भर चुकी है.

शिवांगी सिंह (Shivangi Singh) 2017 में IAF के महिला फाइटर पायलट बैच में कमीशंड हुई थीं. वायुसेना का हिस्सा बनने के बाद से ही वह मिग-21 बाइसन उड़ा रही हैं .लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह महिला पायलटों के दूसरे बैच की हिस्सा हैं. बता दें कि भारतीय वायुसेना के पास फाइटर प्लेन उड़ाने वाली 10 महिला पायलट हैं जो सुपरसोनिक जेट्स उड़ाने की कठिन ट्रेनिंग से गुजरी हैं।

ड्रग्स केस: दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत को NCB ने जारी किया समन 

अभिनंदन के साथ उड़ा चुकी हैं मिग:
फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी (Shivangi Singh) आईएएफ के बेस्ट फाइटर पायलट अभिनंदन के साथ मिग को उड़ा चुकी हैं। अभिनंदन ने 27 फरवरी 2019 को एलओसी पर पाकिस्तान के फाइटर जेट एफ-16 को ढेर किया था। इसके बाद वह पाकिस्तान में जा गिरे थे और पाक ने उन्हें बंदी बना लिया था, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था।

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना वायरस से निधन, कर्नाटक भाजपा के बड़े नेताओं में शामिल थे 

परिवार में जश्न का माहौल
वहीं शिवांगी सिंह के राफेल उड़ाने की खबर आने के बाद पूरे परिवार में खुशी और जश्न का माहौल है. शिवांगी के भाई के अनुसार शिवांगी एक बार अपने नाना के आर्मी के ऑफिस में गयी थी और आर्मी का यूनिफॉर्म देख उसने बचपन मे ही ठान लिया था की अब वो देश की सेवा करेगी. वहीं शिवांगी के दादा कहते हैं कि जब वो सुबह 6 बजे निकलकर रात 8 बजे घर आती थी तो लड़की होने के नाते कई लोग कई तरह की बाते करते थे, पर आज सबका मुंह उसने अपनी काबिलियत से बंद कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *