Shubman Gill ने शतकीय पारी से ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड्स, भारत ने इंग्लैंड का 3-0 से किया सफाया

0
Spread the love

Shubman Gill के शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 357 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई.

Shubman Gill

(Image credit- @ChennaiIPL X)

Spread the love

Shubman Gill: शुभमन गिल के शतक (Shubman Gill) की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रन से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 357 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई. शुभमन गिल ने शतकीय पारी (Shubman Gill) से इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 102 गेंद में 112 रन की पारी खेली. इस पारी में गिल ने 14 चौके और तीन छक्के लगाए. गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ- साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

अहमदाबाद में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. रोहित शर्मा (01) दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. मगर इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली ने शतकीय (116) साझेदारी की. कोहली फॉर्म में लौटे और इस मैच में अर्धशतक जड़ा. कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने भी शानदार पारी खेली. अय्यर ने 78 रन बनाए.

गिल ने जड़ा करियर का 7वां शतक

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया. इस पारी से उन्होंने कई बड़े रिकॉर्डस अपने नाम किए. केएल राहुल ने 40 रन का योगदान दिया. हार्दिक पांड्या (17), अक्षर पटेल (13) और वाशिगटन सुंदर (14) बड़ी पारी नहीं खेल सके. भारत ने 50 ओवर में 356 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने चार विकेट चटकाए.

Jasprit Bumrah चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, इस गेंदबाज को मिला मौका

214 रन पर सिमटी इंग्लैंड की टीम

357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 214 रन पर ही सिमट गई. टॉम बेंटन (38) और गस एटकिंसन (38) टीम के टॉप स्कोरर रहे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए.

मैच में बने बड़े रिकॉर्ड्स

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत (रनों के हिसाब से)

158 रन राजकोट 2008
142 रन अहमदाबाद 2025*
133 रन कार्डिफ 2014
127 रन कोच्चि 2013
126 रन हैदराबाद 2011

अहमदाबाद में सबसे ज़्यादा वनडे स्कोर

365/2 दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत 2010
356 भारत बनाम इंग्लैंड 2025 *
325/5 भारत बनाम वेस्टइंडीज 2002
324/4 वेस्टइंडीज बनाम भारत 2002
319/7 पाकिस्तान बनाम भारत 2007

वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, मैथ्यू ब्रीत्जके ने रचा इतिहास

भारत में भारत के खिलाफ कलाई के स्पिनरों का फोर विकेट हॉल

4/49 ब्रैड हॉग नागपुर 2007
4/45 एडम ज़म्पा चेन्नई 2023
4/64 आदिल रशीद अहमदाबाद 2025

वनडे में पहली 50 पारियों के बाद सर्वाधिक रन

2587 रन- शुभमन गिल
2486 रन- हाशिम अमला
2386 रन- इमाम-उल-हक
2262रन- फखर ज़मान
2247 रन- शाई होप

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक ही स्थान पर शतक

फाफ डु प्लेसिस – वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
डेविड वार्नर – एडिलेड ओवल
बाबर आजम – नेशनल स्टेडियम, कराची
क्विंटन डी कॉक – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
शुभमन गिल – मोटेरा, अहमदाबाद

फॉर्म में लौटे ‘हिटमैन’, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक, भारत का सीरीज पर कब्जा

सबसे तेज 2500 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज

50 पारी – शुभमन गिल
51 पारी – हाशिम अमला
52 पारी – इमाम-उल-हक
56 पारी – विवियन रिचर्ड्स
56 पारी – जोनाथन ट्रॉट

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक रन (सभी प्रारूप)

4000 – विराट कोहली*
3990 – सचिन तेंदुलकर
2999 – एमएस धोनी
2993 – राहुल द्रविड़
2919 – सुनील गावस्कर
2460 – रोहित शर्मा

भारत के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 50 प्लस का स्कोर

क्रिस श्रीकांत बनाम एसएल 1982 (एच)
दिलीप वेंगसरकर बनाम एसएल 1985 (ए)
मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम एसएल 1993 (ए)
एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 (ए)
श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड 2020 (ए)
ईशान किशन बनाम वेस्टइंडीज 2023 (ए)
शुबमन गिल बनाम इंग्लैंड 2025 (एच)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *