Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

यूपी के छह और जिले हुए अनलॉक, अब 61 जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू, 14 जिलों में जारी रहेगी पाबंदियां

1 min read
Bjp candidates List

CM Yogi Adityanath (Photo- twitter)

लखनऊ. योगी सरकार ने कोरोना के घटते केस के बीच रविवार को एक जून से 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट (UP Unlock) देने  की घोषणा की थी. वहीं 600 से ज्यादा एक्टिव केस जिलों में पाबंदियां जारी रखने का ऐलान किया था. मगर सोमवार को राज्य के छह जिलों में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या घटकर 600 से नीचे आ गई, जिसके बाद सरकार ने छह और जिलों से कोरोना कर्फ्यू (UP Unlock) हटा लिया गया है.

सोमवार को सामने आए आंकड़ों में यूपी के सोनभद्र, देवरिया, बागपत, प्रयागराज, बिजनौर और मुरादाबाद को भी कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया. वहीं लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 14 जिलों में 07 जून तक अभी कोई राहत नहीं दी जायेगी. सरकार ने अपने गाइडलाइंस में साफ किया है कि 600 से ज्यादा सक्रिय केस वाले जिलों में कोई राहत नहीं दी जायेगी. जिन जिलों में राहत दी गई है, वहां अगर 600 से ज्यादा केस अचानक हो जाते हैं, तो वहां फिर से कोरोना कर्फ्यू लग जायेगा. इसके अलावा वीकली लॉकडाउन पूरे प्रदेश में लागू होगा.

इन जिलों को अभी नहीं मिली राहत:

लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, गाजियाबाद, बरेली, झांसी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, गाजीपुर, बुलंदशहर

सूबे के 61 जिलों के लिये योगी सरकार की गाइडलाइंस:

बाजार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक साप्ताहिक लॉकडाउन को छोड़कर खुले रहेंगे.

सभी फ़्रंटलाइन सरकारी दफ़्तरों में पूरी उपस्थिति रहेगी जबकि बाकी जगहों पर पचास प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकेंगे.

माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लास विभागीय फ़ैसले के हिसाब से चल सकेंगे.

सभी धार्मिक स्थलों में पांच से ज़्यादा लोग एक साथ नहीं रह सकेंगे.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in र क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *