SL VS AUS 1st Test: श्रीलंका को मिली टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 242 रन से हराया

0
Spread the love

श्रीलंका की टीम की टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बुरी हार है, इससे पहले उनकी सबसे बड़ी हार 2017 में भारत के खिलाफ पारी और 239 रनों से थी.

SL VS AUS 1st Test

(Image credit- Mumbai Indians X)

Spread the love

SL VS AUS 1st Test: उस्मान ख्वाजा के दोहरे शतक के बाद मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गाले क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट (SL VS AUS 1st Test) के चौथे दिन श्रीलंका के खिलाफ पारी और 242 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. श्रीलंका की टीम की यह टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी हार है, इससे पहले उनकी सबसे बड़ी हार 2017 में भारत के खिलाफ साल 2017 में नागपुर में पारी और 239 रनों से थी.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (SL VS AUS 1st Test) के 654/6 (घोषित) के जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 165 रन पर सिमट गई थी. फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 247 रन ही बना सकी. मैच में दोहरा शतक (232 रन) जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने दोनों पारी में कुल नौ विकेट (पहली पारी मेें पांच, दूसरी पारी में चार) लिए, वहीं नाथन लियोन को सात सफलता (पहली पारी में तीन, दूसरी पारी में चार) मिली.

IND VS ENG: हार्दिक- शिवम और हर्षित का धमाल, भारत ने घर पर लगातार 17वीं सीरीज जीती

मैच की पूरी कहानी

ऑस्ट्रेलिया की टीम (SL VS AUS 1st Test) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. उस्मान ख्वाजा के दोहरे शतक (241) और स्टीव स्मिथ (141) और डेब्यू मैच खेल रहे जोस इंग्लिस (102) के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 654 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया की पारी के जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फल 165 रन पर सिमट गई. दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा 72 रन की पारी खेली. मैथ्यू कुहनेमैन ने पंजा खोला, वहीं नाथन लियोन को तीन और मिचेल स्टॉर्क को दो सफलता मिली.

कन्कशन सब्सटीट्यूट हर्षित राणा पर मचा है बवाल, जानें क्या कहता है नियम ?

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाया, दूसरी पारी में श्रीलंका के बल्लेबाज मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लियोन की धारदार गेंदबाजी के आगे खेल के चौथे दिन 247 रन के स्कोर पर ढेर हो गए. दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए जेफ्री वेंडरसे ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लियोन को चार-चार सफलता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *