Categories

April 14, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

SL vs ENG: जो रूट के शतक से इंग्लैंड मजबूत, श्रीलंका पर कसा शिकंजा

1 min read
Joe Root

Joe Root (Photo- England Cricket twitter page)

कप्तान जो रूट (Joe Root) की नाबाद शतकीय पारी से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ (SL vs ENG) पहले टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने चार विकेट पर 320 रन बना लिये हैं. इंग्लैंड की पहली पारी में कुल बढ़त 185 रन की हो गई है. जो रूट (Joe Root)  दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. रूट 168 और बटलर सात रन बनाकर नाबाद हैं. बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल प्रभावित भी हुआ.

इससे पहले इंग्लैंड ने खेल के दूसरे दिन 127/2 से पारी की शुरूआत की. 131 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा. जॉनी बेयरेस्टो 47 रन के स्कोर पर चलते बने. मगर इसके बाद डेनियल लॉरेंस ने रूट के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी की. रूट और लॉरेंस के बीच 173 रन की साझेदारी हुई. जो रूट (Joe Root) ने अपने टेस्ट करियर का 17वांं शतक जड़ा. लॉरेंस 73 रन के स्कोर पर आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने चार विकेट पर 320 रन बनाये हैं. जो रूट 168 रन और जोस बटलर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग, जानिये टॉप-10 में कौन- कौन खिलाड़ी शामिल, किसे हुआ फायदा ?

स्कोर कार्ड: 

श्रीलंका पहली पारी- 135/10

चांडीमल- 28 रन, मैथ्यूज-27 रन

डॉम बेस- पांच विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड- तीन विकेट

इंग्लैंड पहली पारी- 320/4

जो रूट- 168 रन नाबाद, डेनियल ल़ॉरेंस- 73 रन

लसिथ एमबुलडेनिया- तीन विकेट

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *